
Posalia। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल खराब हो गई है। अच्छी वर्षा और कुओं में भरपूर पानी के कारण किसानों ने बड़े पैमाने पर मूंगफली की बुवाई की थी और फसल भी अच्छी तैयार हुई थी, लेकिन कटाई से पहले हुई मूसलाधार बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
किसान भंवरलाल पुत्र सोकलाजी माली ने बताया कि उन्होंने 10 बीघा खेत में मूंगफली की बुवाई की थी और फसल की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी। उन्होंने बताया कि कटाई के बाद मूंगफली को खेत में ही रखा गया था, लेकिन लगातार बारिश के कारण पूरी फसल भीग गई और सड़ने लगी। अब खेत में खड़ी फसल पशुओं को चराने के अलावा किसी काम की नहीं रही। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 100 बोरियों से अधिक मूंगफली निकलने की संभावना थी, लेकिन बारिश के चलते करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
किसान प्रदीप कुमार माली ने बताया कि उन्होंने 12 बीघा खेत में मूंगफली की खेती की थी, जो बारिश में भीग जाने से उन्हें लगभग ढाई लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मोचाल गांव के किसान श्रवण सिंह ने बताया कि खेत में मूंगफली की फसल पककर तैयार थी, लेकिन लगातार बारिश से पूरी फसल मिट्टी में मिल गई। इसी तरह सरवन सिंह, भोपाल सिंह, सुमेर सिंह, छत्तर सिंह, पूरन सिंह, पकाराम सहित कई अन्य किसानों की मूंगफली की फसल भी बारिश से बर्बाद हो गई है।
किसानों ने राज्य सरकार से नुकसान का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलाने की मांग की है। जानकारी देने वाले भंवरलाल परमार ने कहा कि “हमारी पूरी फसल खराब हो चुकी है, अब हमारी आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है।”
रिपोर्ट – चम्पालाल माली