
Rajsamand। विश्व शतरंज दिवस के शुभ अवसर पर राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ एवं नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ ने उदयपुर की प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी कियाना परिहार के साथ समोर बाग निवास पर एक शतरंज मैच खेला।
इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कियाना जैसी युवा खिलाड़ी के साथ शतरंज की बिसात पर चालें चलना न केवल एक प्रेरणादायक और सुखद अनुभव रहा, बल्कि उनकी दूरदर्शिता, रणनीतिक समझ और मानसिक संतुलन ने गहरा प्रभाव डाला। शतरंज केवल एक खेल नहीं, बल्कि यह धैर्य, अनुशासन और बौद्धिक विकास का प्रतीक है।
उन्होंने कहा कि कियाना की उपलब्धियाँ प्रदेश और देश के लिए गर्व का विषय हैं। हमें खुशी है कि राजस्थान की धरती से ऐसी प्रतिभाएँ उभर रही हैं, जो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन कर रही हैं।