
Rajsamand। सावन के पवित्र माह में महादेव की आराधना का उपयुक्त समय माना जाता है। कहा जाता है इस समय महादेव को जल चढ़ाने से वे जल्दी प्रसन्न होते हैं। इसी भाव से राजसमंद में आज 36 वीं विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया। 950 साल पुराने स्वयंभू शिवलिंग गुप्तेश्वर महादेव से रवाना होकर यह कावड़ यात्रा कांकरोली, राजनगर,पुठोल थोरिया, घाटा, केलवाड़ा होते हुए कल सुबह राजस्थान के अमरनाथ के नाम से विख्यात परशुराम महादेव पहुंचेगी। जहां सावन के दूसरे सोमवार को शुभ मुहूर्त में महादेव को जल अर्पण किया जाएगा। सुबह गुप्तेश्वर महादेव में विधि विधान से कावड़ का पूजन करने के बाद आरती की गई और उसके बाद कावड़ यात्रा को रवाना किया गया। बोल बम बमबम और हर हर महादेव के जयकारे लगाते हुए कावड़िया नाचते गाते हुए कांकरोली और राजनगर के मुख्य बाजारों से होकर रवाना हुए। मार्ग में श्रद्धालुओं ने कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा और अल्पाहार भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर कांकरोली, राजनगर, केलवा सहित पुलिस लाइन का पर्याप्त जाप्ता तैनात किया गया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत