
Rajsamand। पंचायती राज में विकास कार्यो को लेकर उद्धघाटन का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में सरपंच अयन जोशी ने बताया कि 5 वर्षो के कार्यकाल में हुए विकास कार्यो को लेकर निर्मल ग्राम पंचायत पसुन्द में उद्धघाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया । राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ की अध्यक्षता में लगभग 4 करोड़ 50 लाख के विकास कार्यो के लोकार्पण किए गए।
इसी दौरान पूर्व सांसद स्वर्गीय हरिओम सिंह राठौड़ की स्मृति में बने हरीओम उपवन का लोकार्पण करते हुए बंजर जमीन पर हराभरा उपवन बनाने की सराहना की। भाजपा के युवा नेता स्वर्गीय हितेश जोशी की स्मृति में उनके परिवार के साथ सांसद ने पौधशाला व नर्सरी का लोकार्पण किया। जिसके बाद सांसद ने जनसभा को संबोधित करते हुए आमजन को ग्रामीण क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जागरूक रहने व समस्याओं के समाधान को लेकर हर समय तत्पर रहने का वादा किया।
ग्रामवासियो द्वारा पसुन्द की जमीन को राजनेतिक दबाव में आकर प्रशासन द्वारा अन्य विभाग को चोरी छिपे अलॉटमेंट करवाने के मामले में सांसद महोदय को अवगत करवाया गया। जिसपर तुरंत संज्ञान लेकर सांसद द्वारा अलॉटमेंट रुकवाकर गाँव की जमीन बचाई जिसके लिए ग्रामवासियो ने सांसद का धन्यवाद किया। साथ ही 15 लाख के विकास कार्य सांसद मद से शुरू करवाने के लिए भी धन्यवाद दिया। जनसभा को संबोधित करने के पश्च्यात सांसद ने बिलपत्र का पौधा लगाकर प्रकृति के प्रति अपनी जागरूकता का परिचय देते हुए सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पेड़ माँ के नाम मुहिम के तहत पौधे लगाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, अति विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रतनी देवी, विशिष्ट अतिथि प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, निवर्तमान जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, कर्णवीर सिंह राठौड़, प्रधान कुलदीप सिंह ताल, पूर्व विधायक बंसीलाल खटीक, पद्मश्री श्याम सुंदर पालीवाल, उप्रधान सुरेश कुमावत, पूर्व नगर पालिका चैयरमेन महेश पालीवाल, पूर्व उप्रधान सुरेश जोशी नर्मदा शंकर पालीवाल के साथ राजसमन्द भाजपा टीम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत