
राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में पत्रकारों पर कवरेज के दौरान नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा बदसलूकी और जानलेवा हमले की घटना का इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राजसमंद जिला इकाई ने जोरदार विरोध जताया है।
राजसमंद कलेक्ट्री पर जमा हुए संगठन के सभी सदस्य ने जिलाध्यक्ष तरुण जोशी के नेतृत्व में कलेक्ट्री पर नारेबाजी की और सांसद महिमा कुमारी मेवाड और जिला कलेक्टर अरुण हसीजा को ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री को पत्रकारों की भावनाओं से अवगत कराने और आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज का नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर जिला महासचिव तरुण दवे, कोषाध्यक्ष सुरेश बागोरा, राजसमंद उपखंड अध्यक्ष से नरेंद्र सिंह खंगारोत, हस्तिमल साहू, गोविंद त्रिपाठी, परेश पंड्या, नरपत सिंह चौहान, हेमंत दाधीच, शांतिलाल पालीवाल सहित जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिला कलेक्टर अरुण हसीजा ने बातचीत के दौरान पत्रकारों की पूरी बात को सुना और घटना पर खेद जताते हुए मुख्यमंत्री को संगठन और पदाधिकारी के भावना से अवगत कराने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत