
Rajsamand। राजसमंद विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर संवेदनशील नेतृत्व और प्रशासनिक तत्परता की मिसाल देखने को मिली, जब ग्राम लवाणा, भाणा निवासी निर्माण श्रमिक स्व. डाली कुमावत पत्नी शंभू लाल कुमावत की दुर्घटनावश मृत्यु के प्रकरण में विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी के त्वरित हस्तक्षेप से केवल 30 मिनट में ₹5 लाख की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई।
जैसे ही यह दुःखद समाचार विधायक दीप्ति माहेश्वरी के संज्ञान में आया, उन्होंने तुरंत क्षेत्रीय कार्यकर्ता अर्जुन कुमावत को मौके पर भेजकर “हिताधिकारी की दुर्घटना में मृत्यु पर सहायता योजना” के अंतर्गत आवश्यक दस्तावेज संकलित कर ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रम विभाग को तत्काल आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।
यह आवेदन 8 जुलाई 2025 को ऑनलाइन जमा किया गया और प्रशासनिक तत्परता का परिचय देते हुए इसे महज 30 मिनट में स्वीकृत कर ₹5 लाख की सहायता राशि स्वीकृत कर दी गई। 13 जुलाई 2025 को ग्राम वासोल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक दीप्ति माहेश्वरी द्वारा मृतका के परिजनों को लाभार्थी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर राजसमंद प्रधान अरविन्द सिंह राठौड़, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – नरेंद्र सिंह खंगारोत