
पाली शहर (Pali City) में रविवार सुबह आई तूफानी बारिश ने इंदिरा कॉलोनी मेन रोड पर बड़ा हादसा घटित कर दिया। बांगड़ कॉलेज की बाउंड्री में स्थित एक लगभग 80 फीट ऊंचा विशाल पीपल का पेड़ तेज हवा के झोंकों से उखड़ गया और 60 फीट दूर नहर और मुख्य सड़क को पार करते हुए कच्छवाह भवन के पास स्थित मकान की बालकनी को तोड़ता हुआ घर के आंगन तक जा पहुंचा।
गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर के भीतरी हिस्से में मौजूद थे, जिससे किसी की जान को नुकसान नहीं हुआ। घर की बालकनी क्षतिग्रस्त हो गई और विद्युत पोल को भी नुकसान पहुंचा, जिससे इलाके में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई।
पेड़ गिरने से मुख्य सड़क पर तीन घंटे तक आवागमन ठप रहा। मौके पर पहुंचे स्थानीय पार्षद दिलीप चौधरी ने नगर परिषद से जेसीबी मशीन मंगवा कर मलबा हटवाया और रास्ता बहाल कराया।
घटना से क्षेत्र की विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी। झूलते तार और पेड़ों की अनकट टहनियां इस घटना के लिए प्रमुख जिम्मेदार मानी जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों ने जोधपुर डिस्कॉम की कार्यप्रणाली पर नाराज़गी जताई और भविष्य में ऐसे हादसों को रोकने के लिए सुनियोजित कार्रवाई की मांग की।
घटना में अशोक कुमार व दिनेशकुमार के मकान को आंशिक क्षति पहुंची है। दोनों ही व्यक्ति निजी नौकरी में कार्यरत हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।
रिपोर्ट – रविन्द्र सोनी