
सोजत रोड़ शहर में स्थित मुख्य मण्डी कार्यालय में सोमवार (7 जुलाई,2025) को मण्डी प्रशासक व सोजत उपखण्ड अधिकारी मासिगाराम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर कृषक उपहार योजना की ऑनलाईन लॉटरी निकाली गई। मण्डी सचिव आरती ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कृषि उपज मण्डियों के माध्यम से संचालित कृषक उपहार योजनान्तर्गत मण्डी में कृषकों द्वारा 1 जनवरी 2025 से 30 जुन 2025 तक जारी ई-नाम पोर्टल के माध्यम से जारी ऑनलाईन गेटपास की विक्रय पर्चियों पर जारी 749 कूपनों की राजकिसान पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।
विक्रय पर्चियों में प्रथम पुरस्कार 25 हजार घीसाराम पुत्र चन्दाराम निवासी सियाट, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार थानाराम पुत्र खरताराम निवासी वोपारी व तृतीय पुरस्कार 10 हजार निर्मल कुमार पुत्र सोनाराम निवासी दुदौड को मिला। ई-पेमेंट पर जारी 414 कूपनों में प्रथम पुरस्कार 25 हजार का चेतन कुमार पुत्र धन्नाराम निवासी रेन्दडी़, द्वितीय पुरस्कार 15 हजार सुखिया पत्नी चेतन निवासी दुदौड़ व तृतीय पुरस्कार 10 हजार तीजा देवी पत्नी राजाराम निवासी आलावास को मिला।
इस दौरान कृषकों को अपनी उपज मण्डी में ही बेचने एवं कृषक उपहार योजना के लाभ बताये। कमेटी में संयुक्त निदेशक कृषि विपणन विभाग जोधपुर प्रतिनिधि व सोजत सिटी मण्डी सचिव विकास गेहलोत, कृषक सीताराम, धीरेन्द्र सिंह जैतावत, व्यापारी पदमचन्द जैन, राजेन्द्र सिंह, घेवरराम चौधरी, नारायण लाल सिरवी, घीसाराम सीरवी एवं मण्डी कर्मचारी कवीन्द्र, कमरूद्दीन, प्रेम सुण्डावत, शब्बीर, नरेश वैष्णव, चन्द्रपाल आदिवाल, धर्मेन्द्र राठौड़ व मनोज जोशी आदि मौजूद रहे।
संवाददाता बाबूलाल पंवार