
Bhilwara। श्रमण संघीय जैन दिवाकरीय मालव सिंहनी पूज्या कमलावती म.सा. की सुशिष्या अनुष्ठान आराधिका ज्योतिष चन्द्रिका पूज्य महासाध्वी डॉ. कुमुदलता म.सा. आदि ठाणा 4 के सानिध्य में शनिवार सुबह सज्जनविला स्थित ललित-नीता बाबेल के निवास पर अनुष्ठान आराधना हुई। इस अवसर पर भगवान शांतिनाथ का जाप करते हुए सर्व सुख शांति के लिए मंगलकामनाएं की गई। जाप के माध्यम से विश्व, राष्ट्र, समाज, परिवार तक हर स्तर पर कल्याण ओर खुशहाली की प्रार्थना की गई। महासाध्वी मण्डल ने जाप अनुष्ठान सम्पन्न कराया। उन्होंने कहा कि भगवान शांतिनाथ की आराधना व्यक्ति के लिए हर तरह से मंगलकारी है। जाप के बाद महासाध्वी कुमुदलता म.सा. ने मंगल संदेश देते हुए बाबेल परिवार की संघ-समाज के प्रति समर्पित भाव से दी जा रही सेवा ओर गुरू भक्ति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे परिवार समाज के लिए प्रेरणादायी है।
जाप के समापन पर बाबेल परिवार द्वारा पूज्य महासाध्वी डॉ. कुमुदलता म.सा. को आदर की चादर समर्पित करते हुए उनका वंदन-अभिनंदन किया गया। धर्मसभा में स्वर साम्राज्ञी महासाध्वी महाप्रज्ञाजी म.सा. ने सत्संग करने की प्रेरणा देने वाले भजन की प्रस्तुति दी। धर्मसभा में वास्तुशिल्पी साध्वी पद्मकीर्तिजी म.सा. एवं विद्याभिलाषी साध्वी राजकीर्तिजी म.सा. का सानिध्य भी प्राप्त हुआ। इस अवसर पर चातुर्मास आयोजन समिति के अहिंसा भवन श्रीसंघ के अध्यक्ष महेन्द्र छाजेड़ सहित भीलवाड़ा शहर के विभिन्न क्षेत्रों से पधारे श्रावक-श्राविका मौजूद थे। अनुष्ठान में पधारे श्रावक-श्राविकाओं का स्वागत ललित बाबेल ने किया। आभार नीता बाबेल ने जताया। संचालन चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना ने किया। अनुष्ठान के बाद बाबेल परिवार की ओर से अल्पाहार की व्यवस्था रखी गई एवं प्रभावना का लाभ प्राप्त किया।
नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना
अनुष्ठान आराधना से पूर्व चातुर्मास समिति के पदाधिकारियों, समाज के वरिष्ठ श्रावकों व बाबेल परिवार के सदस्यों द्वारा नवकार मंत्र चौकी की विधिपूर्वक स्थापना की गई। स्थापना करने वालों में जीतो भीलवाड़ा के चेयरमैन मीठालाल सिंघवी, सुभाषनगर श्रीसंघ के अध्यक्ष हेमन्त कोठारी, आध्यात्मिक चातुर्मास आयोजन समिति के अध्यक्ष दौलतमल भड़कत्या,सचिव राजेन्द्र सुराणा, अजय लोढ़ा, चांददेवी बाबेल,सुभाषचंद बाबेल, अमरचंद बाबेल, ललित बाबेल, सुरेंद्र जैन, अमरसिंह डूंगरवाल, राजेश टोडरवाल, संगीता बाबेल, नीता बाबेल,शशि जैन,लाड़जी मेहता, लीला कोठारी, मंजू टोडरवाल, विजयादेवी डूंगरवाल, संतोष सिंघवी, सिद्धार्थ बाबेल, साहिल बाबेल, प्रशान्त बाबेल, साक्षी बाबेल, निमिषा बाबेल, दिव्यम बाबेल, विजय बाबेल, विकास बाबेल, लादूसिंह छाजेड़, संतोष सिंघवी,शकुंतला खमेसरा, मंजू डागा आदि शामिल थे।
कल सुबह करेंगे सज्जनविला से विहार
आध्यात्मिक चातुर्मास समिति के सचिव राजेन्द्र सुराना के अनुसार अनुष्ठान आराधिका पूज्य डॉ. कुमुदलताजी म.सा. आदि ठाणा 6 जुलाई रविवार सुबह 6.15 बजे सज्जनविला स्थित ललित नीता बाबेल के निवास से मंगल विहार करेंगे। महासाध्वी मण्डल चित्तौड़ रोड ओवरब्रिज से होकर कुमुद विहार होते हुए अरिहंत हॉस्पिटल पहुचेंगा। यहां से शहर के प्रमुख मार्गाे से विहार करते हुए आरसी व्यास कॉलोनी में महेश हॉस्पिटल के पास स्थित अभिषेक सोनी के निवास पर पहुचेंगे जहां दोपहर में भजनों के माध्यम से गुरू भक्ति का कार्यक्रम होगा। इसके बाद अनुष्ठान होगा। इसके बाद 7 जुलाई को वहां से सुबह विहार कर आरसी व्यास कॉलोनी में ही शिवाजी पार्क पास स्थित सीए सुनील सुराणा के निवास पर पहुचेंगे जहां प्रवास के बाद 8 जुलाई को सुबह 9 बजे सुभाषनगर स्थानक के लिए चातुर्मासिक मंगल प्रवेश यात्रा शुरू होगी।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल