
Barmer। जीनगर समाज द्वारा अमर शहीद बीरबल सिंह ढालिया जीनगर की पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में 30 जून 2025 को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठजनों, युवाओं और महिलाओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस संध्या कालीन कार्यक्रम में पूर्व उपसभापति प्रीतम दास, पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष लाभु राम डाभी, ACP कमलेश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी हस्तीमल राठौड, पूर्व उपसभापति रमेश राठौड़, दिनेश, धनराज खिंची, मोहन राठौड़, मदन सोलंकी, किशन लाल डाभी, हरलाल, रामचंद्र राठौर, स्वरूपजी डाभी, यूथ क्लब के नौजवानों व नन्हें मुन्ने बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में लगभग 200 लोग उपस्थित थे I
इस क्रम में 1 जुलाई 2025 को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। शिविर में कुल 55 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसे ब्लड बैंक बाड़मेर को सौंपा गया। समाज के युवाओ ने बताया कि यह आयोजन बीरबल सिंह ढालिया जीनगर के बलिदान को स्मरण करने और समाज में सेवा भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम के समापन पर रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें जितेन्द्र राठौड़, मनोज कुमार, पंकज चौहान, कमल किशोर, धर्मेंद्र सोलंकी, प्रीतम युवाओं का सहयोग रहा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल