
Jaisalmer। जिला कलेक्टर प्रतापसिंह (Pratap Singh) ने शुक्रवार (27 जून, 2025) को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायत सांगड में आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं कार्यवाही का अवलोकन कर शिविर प्रभारी से कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों एवं कार्मिकों को निर्देश दिए कि वे आमजन के हितों को सर्वोपरि रखते हुए आमजन की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए संवेदनशीलता के साथ समस्या का नियमानुसार उचित समाधान करें। साथ ही, ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत पहुंचाने का प्रयास करें।
जिला कलेक्टर सिंह ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र ग्रामीणों को जोड़ने के लिए हर संभव प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े का उद्देश्य अंतिम छोर पर खड़े प्रत्येक व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा संचालित इन जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
उन्होंने बताया कि 24 जून से शुरू हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत 9 जुलाई तक जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में इन शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 16 विभागों के 63 कार्यों का चिह्निकरण कर आमजन के ज्यादा से ज्यादा कार्य करवाकर उन्हें राहत प्रदान की जाएगी।
जिला कलेक्टर प्रतापसिंह ने ग्राम पंचायत सांगड के परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम अभियान’ के तहत वृक्षारोपण कर प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। साथ ही सभी जिलेवासियों से आव्हान किया कि इस मानसून में ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर राज्य सरकार की इस मुहिम का हिस्सा बने एवं जैसलमेर में रिकॉर्ड तोड़ पेड़ लगाकर जिले को अग्रणी एवं हराभरा बनाने में अपनी भागीदारी निभाए।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा