
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने नब्बे के दशक में कई सारी हिट फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर दी है। एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत एक्शन फिल्म पत्थर के फूल से की थी। जिसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्मों का हिस्सा रवीना टंडन बनी। बॉलीवुड के कई सारे एक्टर्स के साथ रवीना ने फैंस को एंटरटेन किया है। लेकिन फिल्म मोहरा ने उन्हें रातों – रात स्टार बना दिया। मोहरा 1994 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रवीना के अलावा नसीरुद्दीन शाह, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, पूनम झावेर, रजा मुराद ने भी अपनी दमदार एक्टिंग से दिलों पर राज किया। मोहरा साल 1994 में एक्ट्रेस की दस फिल्मों में शामिल थी। लेकिन क्या आप जानतें है मेकर्स इस फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद रवीना टंडन नहीं थी।
किस एक्ट्रेस को हुई थी फिल्म ऑफर ?
इस फिल्म के लिए मेकर्स ने सबसे पहले श्रीदेवी को चुना था लेकिन,चंद्रमुखी जैसे फिल्मों को करने के कारण एक्ट्रेस ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। इसके बाद मेकर्स ने यह रोल दिव्या भारती को दिया। लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई। जिसके बाद रोमा का किरदार रवीना टंडन को ऑफर किया गया और अपने किरदार, एक्टिंग की वजह से वो रातों – रात स्टार बन गई।
क्या कुछ था फिल्म का कलेक्शन
फिल्म मोहरा को राजीव राय ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म उस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। मोहरा ने बॉक्स ऑफिस पर 22.65 करोड़ रुपये की भारी कमाई की थी। जो केवल फिल्म हम आपके है कौन से पीछे था। फिल्म में अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी मुख्य किरदार में थे ,जिनका किरदार उनके फैंस को काफी पसंद आया था।