
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और एक्ट्रेस (Wamiqa Gabbi) स्टारर फिल्म भूल चूक माफ़ (Bhool Chuk Maaf) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रंजन और तित्तली की इस खूबसूरत प्रेम कहानी के साथ यह फिल्म एक बेहद महत्वपूर्ण मुद्दे को उजागर करती है। ऐसे में आप भी यह फिल्म देखने की सोच रहे हैं तो चलिए जानतें हैं कैसी है यह फिल्म।
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी रंजन और तित्तली के इर्द – गिर्द घूमती है। जहाँ दोनों कई सालों से एक – दूसरे से शादी करना चाहते है लेकिन तित्तली के पिता को उनका दामाद सरकारी नौकरी वाला चाहिए होता है जिसके कारण हर बार इनकी शादी रुक जाती है लेकिन जब शादी होती है तो तारीख नहीं बदलती है। ऐसे में रंजन शादी करने के लिए कितने पापड़ बेलता है ? क्या वो तित्तली से शादी कर पाता है ? यह सब जानने के लिए आपको यह फिल्म सिनेमाघरों में जाकर देखनी पड़ेगी।
स्टार कास्ट की एक्टिंग
फिल्म में रंजन का किरदार (राजकुमार राव) निभा रहे है। तो वही एक्ट्रेस (वामिका गब्बी) फिल्म में तित्तली का किरदार निभा रही हैं। सितारों से सजी से फिल्म में आपको संजय मिश्रा और अर्चना शुक्ला के अलावा कई कलाकार नजर आएँगे। यह फिल्म हंसी से लोटपोट करने का वादा करती है।
डायरेक्शन
फिल्म भूल चूक माफ़ को करण शर्मा ने डायरेक्ट किया है। 2 घंटे की यह फिल्म आपको भरपूर एंटरटेन करेगी। डायरेक्टर की मेहनत स्क्रीन पर देखने को मिल रही है। कहानी फर्स्ट हाफ में स्लो है लेकिन बाद में इस फिल्म ने अपनी रफ्तार पकड़ी। एक्टर राजकुमार ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है। फिल्म भूल चूक माफ को मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।
म्यूजिक और एडिटिंग
फिल्म में धनश्री वर्मा का एक आइटम नंबर है। धनश्री इस गाने में राजकुमार राव के साथ नजर आती है। पिक्चर की एडिटिंग और सिनेमैटोग्राफी पर काफी बारीकी से काम किया है जो साफ स्क्रीन पर देखने को मिल रहा है। फिल्म के फर्स्ट हॉफ में दो गाने सुनने को मिलते है। सीन पर ये गाने बिलकुल परफेक्ट बैठते हैं।
अगर आपको रोमांस कॉमेडी ड्रामा फ़िल्मे देखना पसंद है तो यह फिल्म आप जरूर देखे कॉमेडी के अलावा फिल्म कई मुद्दे को उजागर करती है।
रेटिंग – 3/5