
बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म रेड 2 (Raid 2) काफी लंबे समय से सुर्ख़ियों का हिस्सा बनी हुई थी। एक्टर की यह फिल्म आज 1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) नेगेटिव किरदार में नजर आएँगे। ऐसे में आप यह फिल्म देखना चाहते है तो, कैसी है यह फिल्म चलिए जानतें हैं।
कहानी
फिल्म की कहानी अमय पटनायक और दादा भाऊ के इर्द – गिर्द घूमती नजर आती है। फिल्म में अजय देवगन (अमय पटनायक) के किरदार में हैं वही रितेश देशमुख (दादा भाऊ) के किरदार में है। फिल्म की कहानी भ्रष्टाचार और काले धन पर आधारित है कि कैसे दादा भाऊ समय के साथ – साथ भोज में अपनी सत्ता जमा लेते है। लेकिन सत्ता जामने के लिए उन्होंने कैसे गलत रास्ता अपनाया इस बात का खुलासा अमय पटनायक करते हैं। अपनी इस राह में अमय पटनायक को कई सारी चीजों का सामना करना पड़ता है। लेकिन क्या उन्हें अपनी मंजिल मिल पाती है ? इस लड़ाई में उन्होंने क्या – क्या खोया है ? यह सब जानने के लिए आपको रेड 2 देखनी पड़ेगी जो इस वक़्त सिनेमाघरों में मौजूद है।
एक्टिंग
एक्टर अजय देवगन इनकम टैक्स अफसर के किरदार में बखूबी जमे। हमेशा की तरह उन्होंने इस किरदार से फैंस को तोहफा दे दिया है। इसके अलावा रितेश देशमुख का नेगेटिव किरदार भी कमाल का है। एक्टर ने अपनी एक्टिंग से फिल्म में जान दाल दी है। वही हम स्टार कास्ट की बात करे तो इस बार अमय पटनायक की पत्नी के किरदार में वाणी कपूर देखने को मिली। फिल्म में उनका स्क्रीन स्पेस काफी कम रहा लेकिन एक्टिंग अच्छी रही। सितारों से सजी इस फिल्म में सौरभ शुक्ला का काम भी शानदार है।
डायरेक्शन और म्यूजिक
फिल्म रेड 2 को राज कुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का डायरेक्शन काफी अच्छा है। फर्स्ट हाफ में कहानी काफी स्लो थी जिसकी वजह से बाकी किरदार के साथ खेला नहीं गया। फिल्म में तमन्ना भाटिया का एक सांग नंबर भी है। इसके साथ ही फिल्म की कहानी को बांधे रखने के लिए अजय देवगन और वाणी कपूर का एक रोमांटिक सांग भी है। अजय देवगन संग वाणी कपूर की जोड़ी जम रही है। यो – यो हनी सिंह का सांग मनी – मनी उतना इम्प्रेसिव नहीं लगा। 2 घंटे 15 मिनट की इस फिल्म में आपको कई तरह के डायलॉग्स और अच्छे सीन देखने को मिलेंगे।
रेटिंग
अगर आपको क्राइम थ्रीलर फ़िल्में देखना पसंद है तो, यह फिल्म आप जरूर देख सकते हैं।