
भीलवाड़ा।अखिल भारतीय पाराशर समाज उत्थान सेवा संस्थान भीलवाड़ा के अध्यक्ष सुरेश पाराशर (मनसा) के नेतृत्व मे महर्षि पाराशर (Maharishi Parashar) जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाने हेतु मीटिंग सुभाष नगर छोटी पुलिया पाराशर भवन पर आयोजित की गई। इस दौरान जन्मोत्सव कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन किया गया। अध्यक्ष सुरेश पाराशर ने बताया की संयोजक भवानी शंकर पाराशर ने कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आयोजन समिति का गठन कर कमेटी को अपने दायित्व प्रदान किए।
मीडिया प्रभारी आशीष पाराशर ने बताया की 27 अप्रैल को रात्रि में भजन संध्या व 28 अप्रैल को प्रात हवन पूजन, वाहन रैली छप्पन भोग एवं महर्षि पाराशर की महाआरती और उसके पश्चात सामूहिक स्नेहभोज का कार्यक्रम रखा गया है। समाज बंधुओ को कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने एवं सफल बनाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में समाज के कृष्ण गोपाल राजेंद्र, सत्यनारायण, नानालाल, संजय, महावीर, रामबाबू, दीपक, रमेश चंद्र, महावीर, मुरलीधर, नरेंद्र, आशीष, राहुल, जितेंद्र, दिलीप सहित कई वरिष्ठजनों एवं युवाओं ने भाग लिया।