
Sayla। पुराना बस स्टैंड स्थित अंबेडकर चौक पर सोमवार (14 अप्रैल 2025) को भाजपा मंडल सायला द्वारा भारत रत्न, गरीबों के मसीहा, संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की और अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब ने हमें विश्व का सबसे बड़ा संविधान दिया।
उन्होंने सदैव गरीबों एवं वंचितों की चिंता की और उनके शिक्षा एवं उत्थान के लिए सतत प्रयास किए। जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने अपने उद्बोधन में बाबा साहब के आदर्शों एवं सिद्धांतों का अनुसरण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का मंच संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष नैनमल लखारा ने किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त किया।
इस दौरान पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, दीपसिंह धनानी, पूर्व प्रधान रामप्रकाश चौधरी, महामंत्री मांगीलाल राजपुरोहित, मूलसिंह चंपावत, वागाराम मेघवाल, पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष विक्रमसिंह दहिया, पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित, राजेंद्र माहेश्वरी, एससी मोर्चा अध्यक्ष हीराराम मेघवाल, एसटी मोर्चा अध्यक्ष पारसाराम राणा, एडवोकेट रमेश कुमार मेघवाल, निंबाराम मेघवाल, पोलाराम मेघवाल, रामलाल वीरा, लाखाराम चौराऊ, अर्जुन खरल, फताराम मेघवाल, थानाराम सरगरा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – मुकेश वैष्णव