
आगामी दिनों में आने वाली महात्मा ज्योतिबा फुले और बाबा साहेब अंबेडकर जयंती को भीलवाड़ा की बहुजन समाज पार्टी (BSP) सामाजिक समरसता के तहत मनाने वाला है। इसको लेकर आगामी शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) और सोमवार (14 अप्रैल 2025) को बहुजन समाज पार्टी द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा इसके तहत एक निजी भवन में कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर मीडिया से बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर लाल बेरवा रूबरू हुए हैं।
जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल बैरवा ने कहा कि आने वाली शुक्रवार (11 अप्रैल 2025) को महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती समारोह जिला कार्यालय पर मनाया जाएगा और उनके जीवन पर प्रकाश डाला जाएगा। भारत में महात्मा ज्योतिबा फुले का क्या योगदान रहा और उन्होंने समाज के लिए कितनी कुरीतियों को मिटाने के लिए साथ ही अपना जीवन समर्पित कर दिया, अपनी पत्नी ज्योतिबा फुले भी देश में बहुत बड़ा योगदान रहा उनके ऊपर प्रकाश डाला जाएगा। उसके बाद पूरी यूनिट, बहुजन समाज पार्टी महात्मा ज्योतिबा फूले सर्किल पर उनकी प्रतिमा पर माला एवं पुष्प अर्पित करेगी।
वहीँ सोमवार (14 अप्रैल 2025)को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। जिले भर से कार्यकर्ता पदाधिकारी जेल चौराहे के पास 14 तारीख को एकत्रित होंगे वहां से सभी अपने बसपा के दुपट्टे गले में एवं हाथों में बीएसपी के झंडे लेकर कलेक्ट्रेट के सामने होते हुए रेलवे स्टेशन पर स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा को माला अर्पण कर आगे बढ़ते हुए सूचना केंद्र पहुंचेंगे, जहा आमसभा में शामिल होगे। जिसमें बाबा साहब के विचार उनके रीति नीति पर जोर दिया जाएगा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल