
Sojat Road। भगवान महावीर जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सकल जैन संघ द्वारा विभिन्न आयोजन किए गए। इन आयोजनों के तहत प्रातः समय में जैन स्थानक परिसर में सामूहिक नवकार मंत्रोच्चारण का आयोजन किया गया। इसके बाद जैन फ्रेंड्स ग्रुप द्वारा कस्बे के आदेश्वर भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में कुल 225 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया। रक्तदान शिविर में कस्बे के सकल जैन समाज के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और ग्रामीणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरतमंदों के लिए इस पुण्य कार्य में सहयोग किया।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार