
साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं। वही अब एक्टर की फिल्म राजा साहब (Raja Saab) को लेकर नया अपडेट सामने आ गया है। कल्कि के बाद प्रभास के फैंस उनकी मच अवेटेड फिल्म राजा साहब का इंतजार कर रहे हैं। एक्शन और बड़े बजट के साथ मेकर्स ने इस फिल्म की अनाउंसमेंट पिछले साल ही कर दी थी।
फिल्म को मिली नई रिलीज डेट
तीन साल से भी ज्यादा समय से प्रभास की फिल्म राजा साहब तैयार हो रही है। लेकिन फिल्म को अभी तक नई रिलीज डेट नहीं मिल पाई है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो, यह फिल्म को कल यानी 10 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। अब तक इस फिल्म को लेकर मेकर्स की ओर से कोई नया अपडेट सामने नहीं आया है। वही प्रभास के फैंस अंदाजा लगा रहे है कि यह फिल्म इस साल के अंत में या साल 2026 के शुरुआत में रिलीज की जाएगी।
वीएफएक्स और फिल्म की एडिटिंग की वजह से टली फिल्म की डेट
बताया जा रहा है कि प्रभास की फिल्म राजा साहब में वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स का खास काम किया जा रहा है जिसकी वजह से फिल्म की रिलीज डेट टल रही है। यह फिल्म डायरेक्टर मारुति डायरेक्ट कर रहे है। हालही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि भले ही फिल्म की रिलीज डेट से फैंस निराश हो रहे है लेकिन, हम चाहते हैं यह फिल्म जब सिनेमाघरों में आए तो, फैंस को हॉरर, कॉमेडी और एंटरटेमेंट का भरपूर मसाला मिले।
तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे डायरेक्टर मारुति
हालही में फिल्म के डायरेक्टर तिरुपति मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। लगातार यूजर ने कमेंट के जरिए डायरेक्टर से फिल्म को लेकर अपडेट जानना चाहते थे। फिल्म के ट्रेलर का फैंस को इंतजार है, अब देखना दिलचस्प रहने वाला ही कि यह फिल्म को लेकर मेकर्स कब नई अनाउंसमेंट करेंगे।