
भीलवाड़ा। फाल्गुन महोत्सव के पावन अवसर पर श्याम मंदिर काशीपुरी धाम में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। ग्यारस सोमवार (10 मार्च 2025) और बारस मंगलवार (11 मार्च 2025) के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं ने श्याम बाबा के दर्शन कर आध्यात्मिक सुख और आशीर्वाद प्राप्त किया। मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि ग्यारस और बारस के दिन किए गए श्याम बाबा के दर्शन से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। धार्मिक मान्यता है कि ग्यारस को व्रत, पूजा और कीर्तन करने से मन शांत और पवित्र होता है, जबकि बारस के दिन बाबा की महाआरती और दर्शन करने से सभी दुख-दर्द समाप्त हो जाते हैं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
महा आरती मंदिर के पुजारी रूपेंद्र शुक्ला एवं वैदिक रवि पंडित द्वारा की गई। नितिन अग्रवाल ने कहा, ग्यारस-बारस के दिन श्याम बाबा के दरबार में आना और दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है। बाबा अपने भक्तों पर असीम कृपा बरसाते हैं और जो भी सच्चे मन से प्रार्थना करता है, उसकी झोली खुशियों से भर देते हैं। इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर में दिनभर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, और श्याम प्रभु के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया।
महिलाओं ने भजन-कीर्तन में बिखेरा भक्तिभाव
मंगलवार (11 मार्च 2025) को प्रातः श्री श्याम महिला मंडल द्वारा संकीर्तन का भव्य आयोजन किया गया। महिलाओं ने बाबा को रिझाने के लिए भक्ति भाव से कीर्तन किया और श्याम पियारा, खाटू नरेश की महिमा न्यारी जैसे भजनों पर झूम उठीं। सीमा सोनी, ललिता राठी, निहारिका मानसिंहका के भजनो से मंदिर परिसर भक्तिरस से सराबोर हो गया। इसके पश्चात महाआरती का आयोजन हुआ, जिसमें बाबा के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलित कर बाबा से सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
महाप्रसादी व रंगोत्सव की तैयारियां
महाआरती के उपरांत महाप्रसादी का आयोजन अग्रवाल भवन में किया गया, जहां हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और बाबा की कृपा प्राप्त की। 14 मार्च को होली बाबा के संग रंगोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु गुलाल-अबीर उड़ाकर भजन-कीर्तन के साथ होली का आनंद लेंगे। मंदिर समिति द्वारा रंगोत्सव की तैयारियां जोरों पर की जा रही हैं।
भव्य आयोजन में इनका रहा सहयोग
समिति के राकेश काबरा ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने में राघव, आकाश, अभिषेक, रमन, चिराग, अक्षत, सोहन, मोहित, प्रदीप, राजपाल, टोनी, बिजेंदर, विवेक, विपिन, राहुल, हरीश, पुनीत, दुर्गा प्रसाद, नितिन, विपिन,सुरेंद्र, कैलाश, सुशील, यज्ञनारायण, कन्हैया, अंकित, महावीर आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल