
सोजत। आगामी होली और शुक्रवार के त्यौहारों को लेकर पाली जिला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा सोमवार को सोजत सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने सोजत सिटी थाना अधिकारी देवीदान के साथ कस्बे के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने खासतौर पर कस्बे में निकलने वाली गैर के रूट का निरीक्षण किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 14 तारीख को राष्ट्रीय पर्व होली है और वही शुक्रवार भी है।
ऐसे में उन्होंने दोनों समुदाय के लोगों से अपील की कि वे त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से और आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। विपिन शर्मा ने सोजत सिटी के विभिन्न क्षेत्रों जैसे चारभुजा मंदिर, ढाल की गली और जैतारणया गेट का निरीक्षण किया। इसके बाद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और बताया कि पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारी है ताकि त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से और सद्भावना से मनाए जा सकें। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान कहा कि पुलिस प्रशासन की माकूल व्यवस्था रहेगी और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार