
राजस्थान राज्य भारत स्काउट-गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार (7 मार्च, 2025) को बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट में शुभारंभ हुआ। शिविर के शुभारंभ अवसर पर बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी ने भी शिविर में पहुंचकर स्काउट गाइड की ओर से आवासीय शिविर की गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। 5 दिन तक चलने वाले आवासीय प्रशिक्षण शिविर में स्काउट व गाइड के छात्रों को आत्म अनुशासन, समाज सेवा व देशभक्ति से जुड़े विषयों पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया जाएगा।
शिविर में स्काउट गाइड के रहने के लिए अलग-अलग टेंट की व्यवस्था की गई है। जिसमें दैनिक गतिविधियों के साथ खाना बनाना सभी स्काउट गाइड के छात्रों को ही करना है। टेंट को घर बनाकर कैसे विषम परिस्थितियों में जीवन यापन करना है। उसके भी अलग-अलग मॉडल बनाए गए जिनका जगह कलेक्टर सहित शिक्षा विभाग व स्काउट के अधिकारियों ने अवलोकन किया और स्काउट गाइड के छात्रों द्वारा तैयार किए गए टेंट मॉडल की सरहाना भी की।
वही, स्काउट बालिकाओं की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वूमेंस डे सेल्फी प्वाइंट बनाया गया जहां जिला कलेक्टर ने भी बालिकाओं के साथ सेल्फी ली। स्काउट शिविर में बाड़मेर जिले के 34 स्कूलों के स्काउट व गाइड्स इस शिविर में भाग ले रहे हैं जिनको स्काउट ट्रेनर द्वारा स्काउटिंग गाइडिंग के मूल सिद्धांत सिखाए जाएंगे उसके साथ ही हस्तकला व कुशलता से सेवा की भावना विकसित की जाएगी। उद्घाटन क्षेत्र के कार्यक्रम में डाइट के प्रिंसिपल चना राम चौधरी स्काउट सीईओ योगेंद्र सिंह सहित स्काउट से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल