
सोजत रोड (Sojat Road) कस्बे के दयावती सैकण्डरी स्कूल व सर्वोदय विद्या मंदिर से दो-दो विद्यार्थियों का विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के लिए चयन हुआ। इस प्रदर्शनी का आयोजन विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय विभाग द्वारा किया जा रहा है। दयावती स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्र केवल चंद सीरवी व कक्षा सातवी के छात्र महेन्द्र प्रजापत के चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा छात्रों को माला पहनाकर बधाई दी गई। निदेशक कन्हैया लाल तिवारी व संस्था प्रधान ललित कुमार ने बताया कि दोनों छात्रो को विभाग द्वारा मॉडल बनाने के लिए मिली राशि से जिलास्तर पर मॉडल प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार