
Bhilwara। जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में घर से फैक्ट्री जा रहे एचआर मैनेजर पर करीब आधा दर्जन बदमाशों ने हमला कर दिया और उसके साथ गंभीर मारपीट की गई। घटना के बाद एचआर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए भीलवाड़ा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।
वही आए दिन फैक्ट्री कर्मचारीयो पर हो रहे हमलों और मारपीट की घटना को लेकर आक्रोशित एचआर प्रोफेशनल सोसाइटी के बैनर तले जिले भर की फैक्ट्री कर्मचारीयो ने जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने जिला कलेक्टर जसमीत सिंह, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव और सांसद दामोदर अग्रवाल को ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया में चौथवसूली करने और फैक्ट्री कर्मचारियों पर हमला करने का आरोप लगाया हैं।
घायल संजय व्यास ने कहा कि आज सुबह मैं कम्पनी की जीप से घर से फैक्ट्री की ओर जा रहा था तभी बीएसएनल के सामने अंडर ब्रिज के निकट कैलाश गुर्जर ने मेरी जीप के आगे बाइक लगाकर गाड़ी रुकवादी और इस दौरान उनके साथ आए अन्य लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर दी। आरोपियों में से मैं कमलेश गुर्जर, बबलू गुर्जर , ब्रजेश गुर्जर को मैं जानता हूं। इन्होंने पहले भी मेरे साथ मारपीट की थी और यह लोग आए इंडस्ट्रियल एरिया में फैक्ट्री कर्मचारी के साथ मारपीट करते हैं और हफ्ता वसूली करते हैं।
एचआर प्रोफेशनल सोसाइटी के प्रदेश सचिव संजय त्रिपाठी ने कहा कि पिछले काफी समय से ओद्योगिक संस्थानों में आस पास के असामाजिक तत्थ चोथ वसुली करते है और फेक्ट्री मेनेजर एंड प्रशासनिक अधिकारियों को धमकाते है फैक्ट्री में कार्य करने वाले श्रमिकी व ठेकेदार आदी को धमकाने के साथ साथ मारपीट करने से भी नहीं चुकते है संगम इण्डिया लि० फेक्ट्री मेनेजर संजय व्यास के साथ चितोड रोड मण्डिपिया फोर लाइन ओवर ब्रिज के पास कार को रोक कर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।
इस घटना में बबलू गुर्जर, कमलेश गुर्जर , ब्रजेश गुर्जर सहित 5 लोगों ने लाठीयो व सरियों से वार किया जिस पर संजय प्यास को गंभीर चोटे पहुंची जिसके बाद उन्हे चिकित्सालय में भर्ती कराया जहा पर ईलाज जारी है ऐसी ही पूर्व में भी चितोडगढ़ रोड पर आने वाली विभिन्न ओद्योगिक इकायों में कार्य करने वालो के साथ इस प्रकार घटनाये होती है जिसके संबध में रिपोर्ट देने के बाद भी ठोस कार्यवाही नहीं होने से ओद्योगीक संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारीयों, श्रमिक, ठेकेदार अधिकारीयों में भय व आलक का माहौल बना हुआ है।
आज हमने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया है और सांसद से भी मुलाकात की हमने मांग की हैं कि प्रशासन द्वारा घटना पर ठोस कदम उठाया जाये जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओ की वापस नहीं हो सके। असामाजिक तत्वों पर जल्दी कार्यवाही कराकर औद्योगिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारी श्रमिक ठेकेदार प्रशासनिक अधिकारी के जान माल की खाकर ओद्योगीक वातावरण को खराब होने से बचाकर सोहार्दपूर्ण बनाए। ताकि हम भीलवाड़ा के विकास में काम कर सके।
रिपोर्ट – पंकज पोरवाल