
राजस्थान में बाड़मेर शहर के शास्त्री नगर के पास मुनाबाव पैसेंजर ट्रेन (Munabao Passenger Train) की चपेट मे आने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना के बाद GRP थाना पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ घायल महिला को ट्रेन के नीचे से निकाल कर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लेकर आए जहाँ घायल महिला का इलाज चल रहा है।
GRP पुलिस के हेड कांस्टेबल पीरचंद ने जानकारी देते हुए बताया की सूचना मिली की बाड़मेर से मुनाबाव जाने वाली ट्रेन की चपेट मे आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसके बाद मौक़े पर पहुंचे जहाँ घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए जहाँ महिला का इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्म हत्या करने का प्रयास लग रहा है लेकिन जाँच का विषय है। जाँच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पायेगा। वही GRP पुलिस महिला के परिजनों के बारे मे पता करने मे जुटी हुई है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल