
बाड़मेर के 48 सेंटरों पर आयोजित रीट परीक्षा 2024 (REET Exam) के दूसरे दिन शुक्रवार (28 फरवरी 2025) को परीक्षा केंद्रों पर अभ्यार्थियों की लंबी-लंबी लाइनें नजर आई। आईडी प्रूफ, फेस स्कैनिंग, फिजिकल चैकिंग के बाद परीक्षार्थी को एंट्री दी गई। परीक्षा सेंटरों पर 9 बजे के बाद एंट्री दी गई। जिला कलेक्ट्रेट से पेपरों को कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच केंद्रों पर पहुंचाया गया। तय समय से दो घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर भीड़ उमड़ गई। रीट परीक्षा में इस बार ड्रेस कोड की जांच, चेहरे की पहचान, फिंगर प्रिंट के बाद ही एंट्री दी गई। इससे केंद्रों पर एक-एक घंटे तक अभ्यार्थियों की जांच प्रक्रिया चली।
कुछ महिलाएं और युवतियां कान-नाक में आभूषण, हाथों में चूड़ियां पहनकर पहुच गई। इस पर उन्हें परीक्षा केंद्र के बाहर ही रोक दिया और आभूषण उतारने पड़े। केंद्रों के बाहर ही महिलाएं आभूषण और चूड़ियां खोलती नजर आई। पहले दिन पहली पारी में 94.14 और दूसरी पारी में 96.15 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए।
दरअसल, दो दिवसीय रीट परीक्षा 2024 के अंतिम दिन शुक्रवार को एक पारी में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार (27 फरवरी 2025)को दो पारियों में रीट परीक्षा हुई। प्रथम पारी में 94.14 प्रतिशत और दूसरी पारी में 96.15 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली बार फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक से एंट्री दी गई।
पहली बार फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक से दी एंट्री
रीट के पेपर में डमी परीक्षार्थी नहीं बैठे। इसके लिए इस बार प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए। बाड़मेर के सभी 48 केंद्रों पर परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड पर क्यू आर कोड, फेस रिकग्निशन और कड़ी चैकिंग के बाद एंट्री दी गई। साथ ही परीक्षा देने पहुंची महिलाएं जो आभूषण, हाथों में कंगन, कड़े पहनकर आई थी। उन्हें सेंटर से बाहर खुलवाए गए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल