
बाड़मेर। प्रसिद्ध समाजसेविका व श्योर संस्था की संयुक्त सचिव लता कच्छवाह (Lata Kachchhwaha) ने पद्मश्री मगराज जैन के सानिध्य मे पिछले चालीस वर्षो से ग्रामीण हस्त शिल्प को प्रोत्साहन एवं उनके हुनर को पहचान एंवम मार्केटिग, स्वास्थ्य, शिक्षा, विशेषकर पाक विस्थापित परिवार की महिलाओ को रोजगार, दलित महिलाओ के आत्म सम्मान-गरिमा, दो सौ से अधिक डिजाइन, उन्नत कृषि, थारपारकर सर्वध्दन एंवम संरक्षण के उल्लेखनीय कार्यो को देखते हुये ग्रीन मेपल फाउडेशन, जयपुर ने शहर की प्रतिष्ठित निजी होटल में पूर्वमंत्री विधायक एवं वरिष्ठ नेता कालीचरण शरॉफ के कर कमलो से (भारत की शान) अवार्ड-2025, स्मृति चिन्ह एवं शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया।
उनका श्योर संस्था एवं थार आर्टिजसं प्रोड्यूसर कम्पनी द्वारा गुरूवार को श्योर कार्यालय बाड़मेर में पट्टू, माला एवं पुष्प प्रदान कर उनका बहुमान किया गया। इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष नरेद्र तनसुखानी ने सुश्री लताजी ने पद्मश्री मगराज जी जैन के सानिध्य में सीमावर्ती क्षेत्र में हस्तशिल्प, शिक्षा, रोजगार के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है। संस्था के कार्यक्रम प्रबंधक हनुमान राम चौधरी ने कच्छवाह द्वारा एकल नारी संगठन, महिला पशुपालक संघ, दुग्ध उत्पादक समितिया एवं डेयरी के क्षेत्र में किए गए कार्यों से हजारो लोगों को आज भी रोजगार मिल रहा है।
इसी कडी में थार आर्टिजसं प्रोड्यूसर कम्पनी की डायरेक्टर जरीना सियोल ने बताया कि बाड़मेर में लगातार पड़ने वाले अकाल की मार से लोगों को बचाने के लिए उनके रंगीन हस्तकला को आजीवीका का ज़रीया बनाकर उनके जीवन में रंग भरने का सराहनीय कार्य किया। उनके द्वारा किये गये प्रयासों का असर थार क्षेत्र के बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले की ग्रामीण महिलाओं में नजर आने लगा है। संस्था के परियोजना समन्वयक कानाराम प्रजापत एवं लेखाकार गणेदास केला एवं घेवरचंद प्रजापती ने बताया कि कच्छवाहा ने ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दाईया के प्रशिक्षण, जल संरक्षण, टीकाकरण, कोरोना, किशोरी बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं दिव्यांगों के कल्याण पर विशेष कार्य किया।
स्वागत कार्यक्रम में सुश्री कच्छवाह ने इस अवार्ड को दस्तकार महिलाओं, ग्रामीणों एवं संस्था टीम के सतत सहयोग का परिणाम बताया है। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं संस्था सदस्य महेन्द्र सिंह कच्छवाहा, राजेन्द्र कुमार, कानाराम प्रजापत, बाबू सिंह, आयुषी एवं अब्दुल अजीज इत्यादि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल