
मेगास्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर (Sikandar) को लेकर सुर्ख़ियों का हिस्सा बन चुके हैं। एक्टर की इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। मेकर्स की ओर से फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट फैंस के बीच आती है। लेकिन अब बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इंडस्ट्री का सालों पुराना नियम तोड़ने को तैयार हैं। क्या कुछ है फिल्म को लेकर अपडेट चलिए जानतें हैं।
बदल गई फिल्म की रिलीज़ डेट
साजिद नाडियाडवाला के नाडियाडवाला ग्रैंडसन के बैनर तले बनी ‘सिकंदर’ का सारा फोकस ईद पर है। साल 2025 की ईद सलमान खान के नाम है। वही अब लेटेस्ट ख़बरों की मानें तो,सलमान खान की फिल्म सिकंदर पहले 28 मार्च को रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब यह फिल्म 30 मार्च रविवार को रिलीज़ होगी। ऐसे में फिल्म को ज्यादा फायदा होने का चांस है। अंदाजा लगया जा रहा है कि सिकंदर पहले दिन में 50 करोड़ का बिज़नेस बॉक्स ऑफिस पर कर सकती है। इस फिल्म में सलमान के साथ साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी लीड रोल में।
कितने बजट में बनी है फिल्म सिकंदर
फिल्म सिकंदर 400 करोड़ के बजट में बनी है। बीते दिनों इस फिल्म से सलमान खान का नया लुक आउट हुआ है। जिसने फिल्म का बज्ज और भी तेज कर दिया है। विदेशों में ‘सिकंदर’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और ओपनिंग डे की तारीख 30 मार्च बताई गई है।