
पाली। पाली जिले के प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबरसिंह खर्रा ने आज मंगलवार को सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के विभागीय योजनाओं व कार्या की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों से फीडबैक लेकर आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी मंत्री खर्रा ने कहा कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा में हो व राज्य सरकार व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुसार कार्य हो।
उन्होंने समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों योजनाओं व कार्या की प्रगति में बारी बारी से जानकारी ली और बैठक में उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के बारे में वर्तमान स्थिति के बारे में, जिला परिषद की पीएम आवास, स्वामित्व योजना, प्रोपर्टी पार्सल, नरेगा, स्वच्छता मिशन एमजेएसए, मॉडल गांव, विघुत विभाग विघुत कनेक्शन विभिन्न प्रकार के व प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के बारे में जानकारी ली साथ ही, चिकित्सा विभाग में आयुष्मान कार्ड व अन्य योजनाओं, सार्वजनिक निर्माण विभाग क्षतिग्रस्त सडकों व पुलिया की मरम्मत के बारे में निर्देश व पीएचईडी विभाग की योजनाअें जल जीवन मिशन, जल संसाधन बांधों के बारे में वर्तमान स्थिति के बारे मे जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिये।
साथ ही कृषि विभाग फसलों के बारे में, बागवानी, पशुपालन विभाग की योजनाओं मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना की प्रगति सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग में टेबलेट वितरण, दूध योजना, साईकिल वितरण के बारे मे प्रगति को जाना साथ ही रीको, वन विभाग, माईनिंग विभाग के कार्या की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर बैठक में सोजत विधायक शोभा चौहान, पाली विधायक भीमराज भाटी, जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने बैठक में विभिन्न विभागों के कार्या और योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी दी।
बैठक में पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, आईएफएस बाला, पूर्व सभापति महेन्द्र बोहरा, अतिरिक्त कलक्टर डॉ बजरंग सिंह , एडीएम (सीलिंग) भवानीसिंह पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी यूआईटी सचिव डॉ.पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सुनील भंडारी, तिलोकराम चौधरी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – बाबूलाल पंवार