
मंडार श्रेत्र के रामचन्द्रजी मंदिर स्थित अंजनी माता नवनिर्मित्त मंदिर के 3 दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का रविवार (९ फरवरी) को शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। मंडार शोभायात्रा गांव के राजेश्वर स्कूल परिसर से गाजे-बाजे के साथ रवाना होकर ,पीथापुरा रोड,खारीवाव, लश्रमी जी मंदिर मुख्य बस स्टैण्ड, से गुजरते हुए रिक्को पंहुचने के बाद सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित वाहनों के माध्यम से सभी शोभा यात्रा में श्रद्धालु अंजनी माताजी की जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। श्रद्धालु गांजे बाजे के साथ 7 किलोमीटर दुर अंजनी माता जी मंदिर पंहुचकर मंदिर परिसर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए। शौभायात्रा के दौरान सिर पर कलश धारण किए चल रही बालिकाएं, भक्तिगीतों में नाचते-गाते चल रहे युवा, गूंजते अंजनी माता के जयकारे के साथ रथ पर सवार चढ़ावों के लाभार्थी, विभिन्न देवी-देवताओं की झांकियां, शोभायात्रा गांव में जगह-जगह पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया। शोभायात्रों को देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण उमड़े। मंदिर परिसर में दिनभर मेले-सा माहौल रहा। बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंचे हैं।
जगह जगह स्वागत एक ही रंग में नजर आए समाज के लोग मंडार कस्बे में रविवार सुबह राजेश्वर स्कूल से निकली विशाल शोभा यात्रा में चौधरी समाज के लोग सफेद कुर्ता धोती ओर सर पर लाल पगड़ी बांधकर इस शोभायात्रा में सम्मिलित हुए तो महिलाएं भी अपने परंपरागत पोशाक में सज धज कर शोभायात्रा में शामिल हुई साथ ही करीब 501 बालिकाएं अपने सर पर कलश धारण किए हुए चल रही थी जिनके दोनों तरफ समाज के लोग कदम ताल के साथ चलते नजर आए साथ ही शोभा यात्रा का सभी समाज बंधुओ द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत हुआ अभिनंदन किया गया शोभायात्रा में जालौर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को भी एक रथ पर सवार किया गया था उन्होंने भी गांव की जनता का आथ जोड़कर अभिवादन किया साथ ही अनेक साधु महात्मा भी अनेक रथ में सवार होकर शोभा यात्रा की शौभा बढ़ाई।
रिपोर्ट अशरफ भाटी