बालोतरा जिले के मेगा हाईवे (Mega Highway) पर सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें कार और बोलेरो की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बालोतरा-सिणधरी के बीच पायला कला गांव के पास हुआ। हादसा शाम करीब 7:30 बजे हुई।
जानकारी के अनुसार, पायला निवासी अशोक कुमार सोनी अपने परिवार के साथ सिणधरी से सामान लेकर वापस अपने गांव पायला लौट रहे थे। इस दौरान गुजरात की तरफ से आ रही बोलेरो की कार से जोरदार टक्कर हो गई। आमने-सामने की टक्कर में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दोनों ही वाहनों में सवार 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें से अल्टो सवार अशोक कुमार सोनी उनका बेटा, पुत्रवधू, पोता, पोती, सहित पांचो ही लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं अन्य गंभीर घायलों को सिणधरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया। हादसे की जानकारी के बाद सिणधरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू की है।
पुलिस के अनुसार, मेगा हाईवे पर हुए हादसे में जान गवाने वाले मृतकों की पहचान, अशोक कुमार (60 साल) पुत्र शिवलाल सोनी, श्रवण (28 साल) पुत्र अशोक कुमार सोनी, मनदीप (4 साल) पुत्र प्रवीण कुमार सोनी, रिंकू (6 माह) पुत्री अरुण कुमार, ब्यूटी (28 साल) पत्नी अरुण कुमार के रूप में हुई है। वही, हादसे में घायल हुए लोगों की पहचान, अरुण कुमार (30 साल) पुत्र अशोक कुमार सोनी, अभिनंदन (5 साल) पुत्र अरुण कुमार, मोमताराम (75 साल) पुत्र गुणेशाराम, निवासी डांगेवा पायला खुर्द, ताजाराम पुत्र नरसाराम, दूदाराम पुत्र नरसाराम, राणाराम पुत्र मोमताराम, दिनेश पुत्र सताराम और चंदाराम पुत्र मोमताराम के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि हादसे का कारण ओवरटेक करना था।