भारत पे के को फाउंडर अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों सोशल मीडिया पर अपने तीखें तेवर की वजह से सुर्ख़ियों में चल रहें हैं। दरअसल सालमन खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 18 के वीकेंड वार में सलमान ने अशनीर ग्रोवर को कुछ नेगेटिव कमेंट याद दिलाए थें। साथ ही सलमान ने उन्हें काफी भला-बुरा भी कहा था। लेकिन इन सब के बीच अशनीर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। क्या कुछ कहा – है अशनीर ने चलिए जानतें हैं।
NIT कुरुक्षेत्र में पहुंचे अशनीर ग्रोवर
हालही में NIT कुरुक्षेत्र में अशनीर ग्रोवर पहुंचे थे। इस इवेंट के दौरान अशनीर ग्रोवर ने बिग बॉस को लेकर कहा – मुझे बुलाया गया था। मैं शांति से चला गया। वहां जाकर बोल रहें हैं कि मैं आपको नहीं जानता। अबे जब जानता नहीं है तो बुलाया कैसे ? मुझसे पंगा लेकर फालतू का अपना कॉम्पटीशन बढ़ा लिया है। अशनीर ग्रोवर का ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस तरह-तरह से वीडियो पर रिएक्ट भी कर रहें हैं।
अशनीर ग्रोवर को उर्फी जावेद का करारा जवाब
अशनीर ग्रोवर ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया। साथ ही इस वीडियो को कैप्शन दिया “सोशल मीडिया पर कुछ हुआ है क्या” ? अशनीर के वीडियो पर उर्फी जावेद ने भी कमेंट किया कहा – दम है तो सलमान के सामने बोलकर दिखा। लगातार सोशल मीडिया पर अशनीर ग्रोवर का ये वीडियो वायरल हो रहा है। साथ सलमान के चाहने वाले अशनीर को ट्रोल करते दिखें।