
जैसलमेर। भारत माता पूजन कार्यक्रम अंतिम दिन शुक्रवार को अमरसागर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय और नर्सिंग हॉस्टल में कार्यक्रम संपन्न हुआ। अमर सागर में सरपंच प्रतिनिधि भगवानसिंह परिहार, जैसलमेर तहसील मंत्री महेंद्रसिंह भोपा और प्रधानाचार्य जुगतसिंह उपस्थित रहे।
नर्सिंग छात्रावास में बीसीएमओ नारायण मेघवाल और तहसील अध्यक्ष टीकूराम गर्ग उपस्थित रहे। इसीक्रम में भारत माता पूजन कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारेवर, कबीर बस्ती,नगा,तेजपाला,बड्डा, रामगढ़, भोजराज की ढाणी व बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में कार्यक्रम सम्पन्न करवायें। कार्यक्रम में संगठन मंत्री वासुदेव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्राचीन काल में भारत की सीमाएं विस्तृत थी। कुछ काल खंड में लंबे संघर्ष से समाज में आई विकृतियों के कारण विदेशियों ने इसका लाभ उठाकर इस राष्ट्र को तोड़ने का प्रयास किया।
भारतीय विचारदर्शन का दुनिया अनुसरण करती थी भारत के ज्ञान-विज्ञान और पराक्रम की कथाएं दुनिया पढ़ती थी। हमारे पूर्वजों ने इस धरती को माता कहा है। हमारे मनीषियों ने भारत को केवल जमीन का टुकड़ा नहीं माना वात्सल्यमयी माता कह कर पूजा की। लेकिन कुछ काल के अंतराल में समाज आई विकृतियों के कारण भारतमाता खंडित हुई। इस अवसर पर जिला सह मंत्री टीकम जीनगर, जिला उपाध्यक्ष प्रदीप गर्ग,रामगढ़ तहसील अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष छगनसिंह, तहसील मंत्री तुलछसिंह उपस्थित रहे।
रिपोर्ट पंकज पोरवाल