राजस्थान में बाड़मेर जिले के शिव से निर्दलीय विधायक रविन्द्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) के खिलाफ शिव थाने में मामला दर्ज हुआ है जिसमें उनके ऊपर भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ ने आरोप लगाए हैं कि उनके द्वारा पश्चिमी राजस्थान में चल रहे अक्षय ऊर्जा के प्रोजेक्ट को अटकाए जा रहे है और किसानों के साथ मिलकर कंपनियों के अधिकारियों को धमकाने और जबरन वसूली की कोशिश की जा रही है।
वही इस आशय का पत्र CM और PM को लिखा गया था। वही एक पत्र जरिए डाक के भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा महासंघ के CEO सुब्रमण्यम पुलिपका ने बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को भी भेजा था जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार शिव थाने में विधायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (2) के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच CID CB को सौंप दी है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल