राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय में भगवान महावीर टाउन हॉल में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद राजीविका बाड़मेर के द्वारा भारत माता संकुल स्तरीय संगठन, कलस्टर बाड़मेर आगौर की वार्षिक आमसभा समारोह का आयोजन किया गया। जिला योजना प्रबंधक राजीविका की प्रहलाद सिंह राजपुरोहित एवं ब्लॉक प्रबंधक विवेक धाकड़ की मौजूदगी में आयोजित की गई।
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर और स्वागत गीत के साथ की गई। इस आम सभा के दौरान गत बैठक के मुद्दों, लाभ- हानि एव वार्षिक रिपोर्ट पर चर्चा की गई। इसके साथ ही वर्ष 2023-24 के लिए लेखा वितरण अनुमोदन किए गए।
इसके अलावा उत्कृष्ट कार्य करने वाली राजीविका की महिलाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान भारत माता सी.एल.एफ़ की अध्यक्ष मूमल, सचिव सुआ, कोषाध्यक्ष मूली, समृद्धि सी.एल.एफ़ सनावड़ा की अध्यक्ष वीरों ओर कोषाध्यक्ष वरजू सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।
इस कार्यक्रम को लेकर राजीविका से जुड़ी ग्रामीण क्षेत्र से आई महिलाओं में जबरदस्त तरीके का उत्साह देखने को मिला। महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने अनुभव को साझा किया। जागरूक टाइम्स के बाड़मेर से ठाकराराम मेघवाल की रिपोर्ट
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल