बैक-टू-बैक ब्लॉकबस्टर फिल्मों ’12th फेल,’ ‘सेक्टर 36’ और ‘साबरमती एक्सप्रेस’ से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने अपने अभिनय करियर को अलविदा कहने की घोषणा कर दी है। 37 वर्ष की उम्र में यह चौंकाने वाला फैसला उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया।
उन्होंने लिखा, “पिछले कुछ साल और उससे भी आगे का सफर शानदार रहा। मैं आप सभी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मुझे इस यात्रा में समर्थन दिया। लेकिन अब समय है कि मैं अपने मूल की ओर लौटूं। एक पति, पिता और बेटा बनकर। और एक अभिनेता भी।”
विक्रांत ने आगे लिखा, “2025 में हम एक आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न हो। मेरी आखिरी दो फिल्में और वर्षों की यादें। आपके हर सहयोग और प्यार के लिए धन्यवाद। हमेशा के लिए ऋणी।”
खबरों के मुताबिक, विक्रांत इन दिनों अपनी दो आखिरी फिल्मों ‘यार जिगरी’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ की शूटिंग कर रहे हैं।
टीवी डेब्यू से लेकर बॉलीवुड में स्टारडम तक का सफर तय करने वाले विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत ‘धूम मचाओ धूम’ नामक टीवी शो से की थी। 2009 में ‘बालिका वधू’ से उन्हें घर-घर में पहचान मिली। इसके बाद कोंकणा सेन शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अ डेथ इन द गंज’ में उनके शानदार अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
पिछले कुछ वर्षों में विक्रांत ने ‘छपाक,’ ‘रामप्रसाद की तेहरवी,’ ‘हसीन दिलरुबा,’ ‘गैसलाइट’ जैसी हिट फिल्मों और ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल,’ ‘क्रिमिनल जस्टिस,’ ‘मिर्जापुर’ जैसी वेब सीरीज से अपनी छवि को और मजबूत किया। पिछले साल उन्होंने ’12th फेल’ के लिए NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड में ‘एक्टर ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता था।
विक्रांत का यह निर्णय उनके फैंस के लिए एक भावुक पल है, लेकिन उन्होंने इसे अपने जीवन में संतुलन और परिवार को प्राथमिकता देने के लिए जरूरी कदम बताया।