बाड़मेर (Barmer) में भारतीय किसान संघ द्वारा जिले भर में विभिन्न समस्याओं की समाधान हेतु जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिले के अलग-अलग स्थान से आए किसानों ने खेतों में घूम रहे जंगली जानवरों द्वारा फसले नष्ट को लेकर मामले में पुख्ता प्रबंधन व किसानों को बिजली नहीं मिलने की मांगों को लेकर किसानों ने ज्ञापन सौंपा।
संघ के अध्यक्ष ने बताया कि इन दिनों रबी की फसल बोई हुई है जहाँ खेतो में जंगली जानवरों का आतंक रहता है। जानवरों ने फसले नष्ट कर दी।सरकार से आग्रह करते हुए किसानों ने कहा कि जंगली जानवरों का पुख्ता प्रबंधन करवाया जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि जिले भर के कई कस्बो में कई घंटो तक लाइट नहीं रहती है जिसके कारण किसानों को कई समस्या का सामना करना पड़ता है। उनका कहना है कि कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद भी किसी भी तरह का समाधान नहीं हुआ। इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि 30 नवंबर से किसान संघ द्वारा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन रहेगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल