Jaisalmer । शहीद हमारे देश की पूंजी है इनका सम्मान और सरंक्षण करना हम सबका परम कर्तव्य है। शहीद किसी जाति, धर्म और क्षेत्र का नहीं होता है शहीद पूरे देश का मान होता हैं। शहीदों के जीवन और उनके बलिदान को चिर स्थायी बनाए रखना हमारा धर्म है। यह उदगार प्रेम सिंह बाजोर राज्य मंत्री सैनिक कल्याण बोर्ड ने गुरुवार को नायब सूबेदार किशोरसिंह विरमदेवरा के प्रतिमा अनावरण समारोह में व्यक्त किए।
शहीद किशोरसिंह प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में प्रेमसिंह बाजौर मुख्य अतिथि, महंत प्रताप पुरी विधायक पोकरण, राव भोम सिंह तंवर, राव किशोरसिंह विरमदेवरा के सानिध्य में विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, प्रधान भगवतसिंह तंवर, कांग्रेस जिला अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, उपखंड अधिकारी प्रभजोत सिंह गिल, पूर्व विधायक शैतानसिंह राठौड़, कर्नल ए एस बरयावल जिला सैनिक अधिकारी, रावना राजपूत समाज जिलाध्यक्ष कोजराज सिंह थईयात रहे और कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच समंदरसिंह तंवर ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद किशोरसिंह की प्रतिमा का अनावरण प्रेमसिंह बाजौर, महंत प्रतापपुरी, प्रतापसिंह सोलंकी ने कर किया। अनावरण के पश्चात पैरा स्पेशल फोर्स के द्वारा सशस्त्र सलामी दी गई। मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजोर, जिला प्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी, 10 पैरा स्पेशल फोर्स के स्वरूपसिंह चौहान, जिला सैनिक अधिकारी की तरफ से शहीद के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
इसके पश्चात बलिदान दिवस पर आयोजित प्रतिमा अनावरण समारोह का शुभारंभ शहीद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। आयोजन कमेटी के भवानीसिंह तंवर ने शहीद की जीवन परिचय से अवगत कराते हुए किशोरसिंह के सैन्य सेवा काल और उनके बलिदान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच समंदरसिंह ने अपने उद्बोधन में अतिथियों का स्वागत करते हुए किशोरसिंह को श्रद्धा पूर्वक याद करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।
वीरांगना का किया सम्मान
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेमसिंह बाजौर, प्रतापसिंह सोलंकी राव भोमसिंह तंवर, प्रधान भगवत सिंह और अन्य अतिथियों के द्वारा वीरांगना बबरीदेवी का शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया। पोकरण विधायक प्रतापपुरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मातृभूमि की रक्षार्थ शहीदों का बलिदान सर्वोच्च होता है जो सैनिक अपने आप को समर्पित भाव से राष्ट्र हित में अपना जीवन समर्पित करते हैं। शहीदों का बलिदान चिर स्थाई बने और इस तरह के कार्यक्रम हम सबके प्रेरणा स्रोत होते हैं।
शहीद के परिजनों का किया सम्मान
इस अवसर पर लूणा खुर्द के शहीद अगरसिंह के परिजन पौत्र देवीसिंह का अतिथियों द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान भगवतसिंह तंवर ने शहीद के बलिदान को सर्वोच्च मानते हुए कहा कि भारतीय सेना के वीर सैनिकों की बदौलत हम सब सुरक्षित हैं। सैनिकों का सम्मान हम सबके आचरण में होना चाहिए।
इस अवसर पर शहीद किशोरसिंह स्मृति संस्थान द्वारा शहीद स्मारक निर्माण कराने और सहयोग करने पर रामदेवरा सरपंच समंदरसिंह तंवर को अभिन्नदन पत्र से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोकला सरपंच प्रतिनिधि माधोसिंह, डेलासर सरपंच कवराजसिंह, चौथाराम सोलंकी ग्राम विकास अधिकारी रामदेवरा और पूर्व सैनिकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
विद्यालय होगा क्रमोन्नत
विधायक पोकरण महंत प्रतापपुरी ने शहीद किशोरसिंह राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरमदेवरा को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत कराने की घोषणा की। जिला प्रमुख ने जिला परिषद के द्वारा शहीद स्मारक के पास 5 लाख की लागत से विशाल टीन शेड बनाने की घोषणा की।
प्रतिमा का खर्च सैनिक बोर्ड वहन करेगा
बाजौर ने कहा कि शहीद किशोर सिंह की प्रतिमा की लागत एक लाख की राशि का खर्च सैनिक कल्याण बोर्ड वहन करेगा।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर शंकरसिंह करड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायणसिंह तंवर, उम्मेदसिंह एका, सैनिक कल्याण परिषद के पदाधिकारी, वार्ड पंच भंवरसिंह तंवर, भंवरलाल विश्नोई, प्रमोदसिंह भाटी, कंवर राम, मूलसिंह भाटी, आंबाराम कुमावत, नाथूसिंह तंवर, डूंगरदान रतनू, नरपतदान, हाथीसिंह एका, सवाईसिंह चम्पावत, ख़ेमसिंह तंवर, लादूसिंह कच्छवाह, गुमानसिंह तंवर, गुलाबसिंह तंवर, सुरेंद्रसिंह चम्पावत, कुलदीपसिंह तंवर, रतन सिंह मंडला, प्रतापसिंह भाटी, कल्याणसिंह भाटी, नारायणसिंह तंवर, कानसिंह सादा, भंवरलाल राणा, भवानीप्रतापसिंह, महेश कुमार, लेखराज, भोमसिंह खेतूसर, भादूसिंह भाटी, भोमसिंह तंवर, महिपालसिंह तंवर, सहित बाड़मेर, ओसियां, फलोदी, जोधपुर सहित जैसलमेर जिले भर से सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्रसिंह चम्पावत और भवानीसिंह तंवर ने किया।
रिपोर्ट – कपिल डांगरा