महाराष्ट्र में बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार बडोले (Rajkumar Badole) आज मंगलवार (22 अक्टूबर, 2024) को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में शामिल हो गए है। राजकुमार बडोले एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद प्रफुल्ल पटेल, प्रदेश अध्यक्ष सांसद सुनील तटकरे, पार्टी कोषाध्यक्ष विधायक शिवाजीराव गरजे, विधायक इदरीस नायकवाड़ी, प्रदेश प्रवक्ता संजय तटकरे आदि उपस्थित थे।
अजित पवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ”पूर्व मंत्री श्री राजकुमार बडोले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी में शामिल हुए। हमें खुशी है कि राजकुमार बडोले जैसे अनुभवी और मुखर नेता के पार्टी में शामिल होने से पार्टी की ताकत निश्चित तौर पर बढ़ी है। मैं उनका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।”
माजी मंत्री मा.श्री. राजकुमार बडोले यांचा राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षात प्रवेशाचा कार्यक्रम प्रदेश कार्यालयात पार पडला. राजकुमार बडोलेंसारखा एक अनुभवी आणि जनसामान्यांसाठी आवाज उठवणारा नेता पक्षात सामील झाल्याने पक्षाची ताकद नक्कीच वाढली आहे, याचा आम्हाला आनंद आहे. त्यांचं मी… pic.twitter.com/bL6Ld7zF9P
— Ajit Pawar (@AjitPawarSpeaks) October 22, 2024
जानकारी के लिए बता दे कि राजकुमार बडोले, जो महाराष्ट्र की अर्जुनी मोरेगांव विधानसभा सीट से दो बार विधायक रह चुके है। गोदिंया क्षेत्र में बडोले का प्रभाव माना जाता है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक ही फेज में 20 नवंबर को मतदान होगा। रिजल्ट 23 नवंबर को आएंगे। महायुति में अजित पवार की पार्टी, बीजेपी और एकनाथ शिंदे शामिल हैं।