राजस्थान। थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय में राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर के कई लोग अपनी फरियाद लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंचे। बता दे इसी दरमियान एक अजीबो गरीब मामला जिला कलेक्टर के पास पहुंचा। जहां एक बुजुर्ग ने महामहिम राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पानी की समस्याओ से परेशान होकर राष्ट्रपति से मांगी इच्छा मृत्यु।
कई बार कई अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन
दरअसल बुजुर्ग जिले के लालानियों की ढाणी का निवासी है जिसका कहना है कि कई बार एसडीएम, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, जिला कलेक्टर सहित जिले की कई अधिकारियों को पानी की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। लेकिन इसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी से परेशान होकर आज राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखा है कि हमारे यहाँ लंबित समस्या पानी की है जिसका जल्द ही समाधान हो नहीं तो इच्छा मृत्यु दे दी जाए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल