राजस्थान के बाड़मेर जिले में आधिकारिक निवेश एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 (Rising Rajasthan Global Investment Summit 2024) के तहत बुधवार (16 अक्टूबर, 2024) को जसदेव धाम रोड स्थित हवेली रिसोर्ट में जिला स्तरीय इन्वेस्टमेंट समिट (District Level Investment Summit) का आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान सरकार के उद्योग मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई, बाड़मेर जिले के प्रभारी सचिव सुबीर कुमार, चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल, लघु उद्योग भारती अध्यक्ष सहित जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने शिरकत की।
इस दौरान बाड़मेर जिले के 115 उद्यमियों ने 2200 करोड रुपए के सोलर प्लांट, होटल एंड रिसोर्ट, चिकित्सा, मॉल, सिड, ग्रेडिंग प्रोडक्ट, सीड प्रोसेसिंग, बायोफ्यूल, कृषि संसाधन शिक्षा उ द्योग कोल्ड स्टोरेज मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट वेयरहाउस ऑटोमोबाइल्स डेयरी समेत विभिन्न क्षेत्रों में उद्योग लगाने के लिए सरकार के साथ एमओयू किया।
मंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने के लिए लगातार निवेशकों को निवेश करवाने के लिए कई योजनाएं लेकर आ रही है जिसके तहत युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे ताकि सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ बाड़मेर जिला औद्योगिक दृष्टि से भी विकसित जिलों की श्रेणी में आएगा।