केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल-370 खारिज होने के बाद नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने बुधवार (16 अक्टूबर) को प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण कर ली है। वही, सुरिंदर चौधरी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इसके अलावा, सकीना इट्टू, सतीश शर्मा और जावेद राणा ने मंत्री पद की शपथ ली है। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सभी को शपथ करवाई।
श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (SKICC) में शपथ ग्रहण समारोह हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया गठबंधन दलों के कई नेता शामिल हुए। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, NCP शरद गुट से सुप्रिया सुले, CPI से डी राजा, समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, AAP नेता संजय सिंह सहित इंडिया गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल हुए।
जानकारी के लिए बता दे कि उमर अब्दुल्ला केंद्र शासित प्रदेश के पहले और जम्मू-कश्मीर में दूसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं। राज्य में लगभग 10 साल बाद नई सरकार का गठन हुआ है। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जीत हासिल की है। राज्य में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटों पर जीत दर्ज की है। वही, बीजेपी को 29, पीडीपी को 3, जेपीसी को 1, सीपीआईएस को 1, AAP को 1, जबकि 7 निर्दलीय प्रत्याशियों की जीत हुई है।