भीलवाड़ा। Nehru Bihar में नारी शक्ति ने तलवार से किया गरबा, आत्मा रक्षा का प्रण लियाविकास एवं संघर्ष समिति के तत्वावधान में नेहरू विहार में बालाजी मार्ग पर देवी स्वरूप नारी शक्ति ने तलवार से गरबा करते हुए, अपनी आत्म रक्षा का प्रण लिया। अध्यक्ष भगवान सिंह चैहान ने बताया कि गरबा महोत्सव में गुरुवार को महिलाओं ने तलवार से गरबा किया, वहीं गरबा महोत्सव में कई प्रकार के खेल भी खेले गए, जिसमें विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
बालाजी ग्राफिक्स एवं फ्लेक्स लखन वैष्णव के द्वारा परितोषित दिए गए। गरबा महोत्सव में महंत बनवारी शरण महाराज काठिया बाबा ने संबोधित करते हुए कहा कि नारी शक्ति इतनी ताकतवर है की स्वयं अपनी रक्षा कर सकती, तलवार गरबा में नीलम तिवाड़ी प्रथम व कांता दक द्वितीय रही।
बच्चों के गरबा राउंड में सुदांशी प्रथम, आरोही द्वितीय व सागर खटीक तीसरे स्थान पर रही । वही चेयर रेस बालक में अक्षित तिवारी व पुरुष में कैलाश सैन विजेता रहे, नृत्य में शानवी मुंदड़ा व अपूर्णा वैष्णव विजेता रही । वही निर्णायक राहुल सोनी ,सत्यनारायण वैष्णव, राजेंद्र मीणा, कैलाश सेन, मुकेश वैष्णव, सुरेश खोईवाल, द्वारका प्रसाद सोमानी, भगवान सिंह चैहान, मुकेश वैष्णव, गोवर्धन वैष्णव, केदार वैष्णव, लखन वैष्णव, बलराम वैष्णव, संजय लक्षकार, हर्षवर्धन चैहान, जितेंद्र जोशी ने विजेताओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल