जैसलमेर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री Gajendra Singh Shekhawat ने सोमवार को मातारानी भटियाणी सा की जन्मस्थली पवित्र स्थल जोगीदास धाम( Jogidas Dham) पहुंचकर श्री भुआजी सा स्वरूपकंवर जी के ज्योत दर्शन कर धोक लगाई। उन्होंने श्री लाल बन्नासा और श्री सवाईसिंह जी राठौड़ के मन्दिर में भी दर्शन किए।इस दौरान अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अध्यक्ष श्री संदीप काबरा भी साथ रहे।
रजत जयंती महोत्सव पर धाम परिसर में आयोजित की जा रही श्रीराम कथा में शामिल हुए। उन्होंने सन्त कृपाराम महाराज के प्रवचन सुने। शेखावत ने कहा कि सड़क और पानी से संबंधित शिकायतों को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपा गया है। ये समस्याएं राज्य सरकार से संबंधित हैं। वो जल्द इन समस्याओं का निराकरण करा देंगे।
जैसलमेर की सम पंचायत समिति के गांव सत्तों जाकर शेखावत ने वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सरपंच स्वर्गीय तेजसिंह भाटी के निधन पर शोक व्यक्त किया। शोकसभा में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए। परिजनों से मिल सांत्वना दी।
बाड़मेर जिले की गडरा रोड पंचायत समिति के हरसाणी गांव में शेखावत ने अमर शहीद नखतसिंह भाटी हरसाणी के घर जाकर पुष्प अर्पित किए। शहीद के परिजनों से मिल सांत्वना दी। इससे पहले, जोधपुर में अपने निवास स्थान पर कार्यकर्ताओं और गणमान्य लोगों से मुलाकात की। समस्याओं को सुना और यथासम्भव निराकरण का प्रयास किया।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा