थाईलैंड (Thailand) की राजधानी बैंकॉक (Bangkok) में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मंगलवार (1 अक्टूबर, 2024) को एक बस में भीषण आग लग गई। हादसे में 25 लोगों की मौत होने की आशंका है। खबरों की माने तो बस में 44 बच्चे और 6 शिक्षक शैक्षणिक यात्रा पर थे। ये घटना यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 12:30 बजे हुई। थाईलैंड की प्रधानमंत्री पेटोंगतार्न शिनावात्रा ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। वही, परिवहन मंत्री सुरिया जुआंगरूंगरूंगकिट ने कहा कि जांच जारी है।
❗️🔥🇹🇭 – A fire on a school bus in Thailand left at least 25 students dead.
The accident occurred on Phahon Yothin Road near Zeer Rangsit shopping mall in Khu Khot at around 12:30 pm local time.
The bus was carrying 44 children and six teachers on an educational excursion.… pic.twitter.com/aMhSxDoK2t
— 🔥🗞The Informant (@theinformant_x) October 1, 2024
पीएम शिनावात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, ”मुझे उथाई थानी से बस में आग लगने की घटना की जानकारी है, जो बैंकॉक के लिए छात्रों को लेकर जा रही थी, जिसके परिणामस्वरूप विभावदी रंगसिट रोड पर दुर्घटना हुई, जिसके परिणामस्वरूप मौतें और चोटें आईं। एक माँ के रूप में, मैं घायलों और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहती हूँ। सरकार के रूप में, हमने श्री अनुतिन, श्री सूर्या और श्री सबीदा को खुद घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया है। सरकार चिकित्सा व्यय का ध्यान रखेगी और मृतकों के परिवारों को मुआवजा प्रदान करेगी।”
ดิฉันทราบถึงเหตุการณ์ไฟไหม้รถบัสจากอุทัยธานี ที่โดยสารนักเรียนเข้ามาทัศนศึกษาในกรุงเทพฯ และเกิดอุบัติเหตุบริเวณถนนวิภาวดีรังสิต ซึ่งทำให้มีผู้เสียชีวิตและผู้บาดเจ็บ
ในฐานะแม่ ดิฉันขอแสดงความเสียใจอย่างสุดซึ้งต่อครอบครัวผู้บาดเจ็บและเสียชีวิต
ในฐานะรัฐบาล…
— Ing Shin (@ingshin) October 1, 2024
जानकारी के अनुसार, स्कूल बस उत्तरी बैंकॉक के उथाई थानी प्रांत से छात्रों को लेकर जा रही थी, जब एक टायर फटने से बस एक बैरियर से टकरा गई और आग लग गई। बचावकर्मी ने बताया कि बस कंप्रेस्ड गैस से चल रही थी और दुर्घटना में इसके ईंधन टैंक में आग लग गई। घटनास्थल के वीडियो फुटेज में बस को ओवरपास के नीचे जलते हुए और घने काले धुएं को आसमान में उठते हुए देखा जा सकता है। फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।