राजस्थान में “Operation Anti Virus” के तहत पाली पुलिस के द्वारा अब तक कुल 268 गुम हुए समार्ट मोबाईल किए गए बरामद। आपको बता दे जिसकी अनुमानित कीमत 70,00,000/- रूपयें है। वही बता दे पाली पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट ने बताया कि जिलें में कई लोगों के मोबाईल गुम होने की शिकायत फरियादियों द्वारा दूरसंचार विभाग का ऑनलाईन CEIR पोर्टल पर दर्ज करवाने की सूचना साईबर सैल/साईबर थाना पर लगातार प्राप्त हो रही थी।
जिसके बाद फरियादियों की परेशानियां व लगातार मोबाईल गुम होने की शिकायतों को देखते हुए साईबर सैल के द्वारा लगातार गुम हुए मोबाईलों की बरामदगियां की गई। और उक्त गुमशुदा मोबाईल के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर के निर्देश से मोबाइल बरामदगी के लिए राज्य स्तर पर 03.07.2024 से 31.07.2024 तक “ऑपरेशन एन्टी वायरस” चलाया गया।
वही बता दे पाली रेंज उप महानिरीक्षक प्रदीप मोहन, चुनाराम जाट, जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में साईबर सैल व समस्त थानाधिकारीगणों को उक्त मोबाईल को ज्यादा से ज्यादा बरामद करवाने एवं ओनलाईन CEIR पोर्टल पर शिकायतों का निस्तारण करवाने की जिम्मेदारी दी गई। वही जिला स्तर व थाना स्तर पर विशेष टीमों का गठन कर उक्त अभियान “ऑपरेशन एन्टी वायरस” की प्रतिदिन मिनट टू मिनट मॉनिटरिंग की गई।
जिस पर जिला पुलिस के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों व साईबर सैल द्वारा ओनलाईन CEIR पोर्टल पर कड़ी मेहनत व लग्न से कार्य करते हुए “ऑपरेशन एन्टी वायरस” अभियान के तहत 268 मोबाईल बरामद किए गए, जिसकी अनुमानित कीमत 70 लख रुपए बताई गई। वही आज जिला पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता निर्देशन में इन मोबाइल परिवादीओ को उनके चोरी हुए स्मार्टफोन सुपर्द किए गए। जिसके बाद फरियादियों ने अपने खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त कर राजस्थान पुलिस का आभार व्यक्त किया। जागरूक टाइम्स के लिए पाली से बाबूलाल पंवार की रिपोर्ट
रिपोर्ट: बाबूलाल पंवार