राजस्थान के पिण्डवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार जी के निर्देशानुसार एवं पुलिस उप अधीक्षक भंवरलाल चौधरी एवं थानाधिकारी हमीर सिंह भाटी के निर्देशन में यातायात शाखा पिण्डवाड़ा के प्रभारी चौपाराम गरासिया ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एवं उदयपुर रोड पिण्डवाड़ा में अवैध रूप से सवारी बिठा कर परिवहन करने वाले, बिना परमीट, ओवरलोडिंग, एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के लिए कुल 25 चालान बनाए गए जिसमे से 20 ओवरलोडिंग, 4 रोंग साईड और 1 सीट बेल्ट के चालान बनाए गए है ।
आपको बता दे 7 दिवसीय चलाऐ गए इस विशेष अभियान में कुल ओवरलोडिंग के 160 , रोंग साईड के 15 , सीट बेल्ट के 3 और एक जीप डीटेन एवं एक मोटरसाइकिल को डिटेन किया गया है।वही बता दे इस दौरान यातायात शाखा पिण्डवाड़ा से कांस्टेबल कालुराम, कानि.रतनाराम साथ रहे।
रिपोर्ट: विक्रम राजपुरोहित