राजस्थान की चर्चित IAS अधिकारी टीना डाबी (Tina Dabi) ने जब से बाड़मेर जिला कलेक्टर का पदभार संभाला है तभी से वो काफी एक्टिव नजर आ रही है। टीना डाबी आए दिन शहर का निरीक्षण करते दिख रही है। जिला कलेक्टर डाबी ने सोमवार को ‘नवो बाड़मेर’ अभिनव पहल की शुरुआत की। इस पहल की शुरुआत भामाशाह तनसिंह चौहान मार्ग से की गई। शास्त्री नगर अंडर ब्रिज से चामुंडा चौराहे तक जिला कलेक्टर की अगुवाई में श्रमदान किया गया।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने घरों के बाहर खड़ी महिलाओं से कहा कि बाड़मेर को स्वच्छ रखने की जितनी जिम्मेदारी मेरी है उतनी आप सभी की है। वही, जब जिला कलेक्टर ने महिलाओं से पूछा कि आप साफ-सफाई रखोगे। तब महिलाओं ने कहा कि अब रखेंगे। वही, डाबी ने भामाशाह जोगेंद्र सिंह चौहान की तारीफ की। जिला कलेक्टर ने कहा कि जोगेंद्र सिंह की ओर से 24 घंटे में रोड़ को डवलप कर रिकॉर्ड बनाएंगे।
बता दे कि टीना डाबी ने करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, उपखंड अधिकारी वीरमा राम, समाजसेवी जोगेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, कमिश्नर विजय प्रताप सिंह, रेवंत सिंह चौहान, कैलाश कोटड़िया छोटु सिंह उप प्रघान समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।