जैसलमेर। जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर स्थित शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य श्री अमराराम लऊवा की अध्यक्षता में देश का भविष्य माने जाने वाले खिलाड़ियों का स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में 19 वर्षीय छात्र वर्ग खो-खो टीम जिला स्तरीय विजेता तथा 17 वर्षीय छात्रा वर्ग खो-खो टीम जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त करने पर समस्त खिलाड़ियों का माल्यार्पण कर बहुमान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान दल प्रशिक्षक एवं विद्यालय में कार्यरत शारीरिक शिक्षक श्री लक्ष्मणसिंह भाटी , दल प्रभारी श्री रावताराम राठौड़ (पुस्तकालयाध्यक्ष) के साथ विद्यालय में कार्यरत अध्यापिका एवं दल प्रभारी श्रीमती कमला लोहिया का माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इसी दौरान दलों के प्रभारियों व दल प्रशिक्षक द्वारा विजेता ट्रॉफियां संस्था प्रधान को सुपुर्द की गई।
इस अवसर पर दल प्रशिक्षक श्री भाटी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से अपील करते हुए बताया कि खेल को खेल की भावना से ही खेलते हुए अनुशासित रहना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में स्वागत समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री लऊवा ने खिलाड़ियों तथा समस्त विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई प्रेषित करते हुए आभार जताया।
कार्यक्रम में व्याख्याता श्री गोपीराम दहिया , वरिष्ठ अध्यापक श्री मांगीलाल सोनी , श्री दौलतखान , श्री सुशीलचंद के साथ श्री पवन कुमार , श्री चांदनाराम सहित पंचायत सहायक शिक्षक श्री प्रभुराम , वरिष्ठ सहायक श्री डांवरा राम , कनिष्ठ सहायक श्री गोविंदराम उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: कपिल डांगरा