भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद् शाखा भगत सिंह द्वारा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (अंग्रेजी मीडियम) हरणी कलाँ ग्राम के सभी विद्यार्थियों (292) को निःशुल्क गणवेश वितरित की गई। शाखा सचिव दीपेश खंडेलवाल ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाविप की रीजनल प्रभारी (कुटुम्ब प्रबोधन) श्रीमती गुणमाला अग्रवाल रही।
जिन्होंने अपने वक्तव्य में बालकों को समय की महत्ता जानकर अपनी योग्यताओं को निखारने के हेतु प्रयास करने एवं गुरुजनों में पूर्ण निष्ठा रखने हेतु उद्बोधन दिया। शहर समन्वयक श्याम कुमावत ने छात्र छात्राओं को बड़े होकर जीवन मे कुछ बनकर पुनः विद्यालय एवं गुरुजनों का उपकार लौटने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉ. कैलाश शर्मा ने विद्यालय को वेट मशीन एवं हाइट नापने का उपकरण भेंट स्वरूप देने की घोषणा की।
कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष अनुज मुछाल, अंकुश समदानी, महिला संयोजिका किरण सेठी, शिल्पा मुछाल, रुचि सेठ आदि की उपस्थिति रही। विद्यालय के उप प्रधानाध्यापक अनूप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि भारत विकास परिषद जैसी सेवा में अग्रणी रहने वाली संस्थाए वर्तमान ने समाज की महत्ती आवश्यकता बन गई है। उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु आगे भी सहयोग देने का आग्रह किया।
रिपोर्ट: पंकज पोरवाल